राजस्थान

Loksabha Election 2024: अलवर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

blog_image_660c0155686b6

Loksabha Election 2024, अलवर: 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । वहीं, चुनावी रेगिस्तान में बसपा के हाथी की रफ्तार धीमी है। देश में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे मतदाता इस बार मोदी मैजिक के इशारे पर अपनी अंगुलियों का बटन दबाएंगे या फिर भारतीय गठबंधन को सत्ता तक पहुंचाकर राजनीति की दिशा बदल देंगे, यह तय है। 

कांग्रेस ने विधायक बालक नाथ के इलाके में किया प्रचास

आगामी 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा। इस बार देश में हो रहे सबसे बड़े चुनाव के बीच अलवर लोकसभा सीट भी हॉट हो गई है । यहां से भारतीय जनमानस के कद्दावर नेता भूपेन्द्र यादव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने युवा मुंडावर विधायक ललित यादव पर दांव लगाया है । भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव आज कांग्रेस प्रत्याशी ललित के क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं तो वही कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भाजपा के फायर ब्रांड नेता और तिजारा विधायक बालक नाथ के क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें..बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद अजय निषाद, टिकट कटने से थे नाराज

पेशे से डॉक्टर और राजनीति में डॉक्टर करण सिंह यादव भले ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हों, लेकिन उनके डीएनए में आज भी कांग्रेस के निशान मौजूद हैं । भाजपा के अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में करण सिंह ने सभी भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करने के बाद जब कहा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता यहां हैं तो भाजपा नेताओं ने उन्हें टोक दिया और चुनावी सरगर्मी के बीच  एक बार हंसी के ठहाके कार्यक्रम में लगे ।

एक तरफ युवा तो दूसरी तरह कद्दावर नेता मैदान में

जहां इस बार बीजेपी प्रत्याशी 'पर मोदी' के नारे के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव 'आपणो अलवर-अपणो ललित' को अपनी ढाल बनाकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। यादव बहुल अलवर लोकसभा सीट पर दोनों प्रमुख पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने यादव उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन यादव उम्मीदवारों के बीच रोमांचक मुकाबले के बीच राठ के मतदाता असमंजस की स्थिति में हैं । एक तरफ स्थानीय युवा हैं तो दूसरी तरफ बाहरी और कद्दावर नेता मैदान में हैं । अब यादव समाज के नेता और वोटर दोनों असमंजस की स्थिति में हैं ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)