लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

29

शहडोलः लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई सतत रुप से जारी है। इसी क्रम में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा जय सिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव को 50 हजार की रिश्वत मांगते पकड़ा गया है। रेंजर महेंद्र यादव द्वारा यह राशि अवैध रेत में पकड़े गए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के बदले में मांगी गई थी। आरोपित रेंजर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उसके खिलाफ और भी कई मामलों में शिकायतें मिली है।

जानकारी अनुसार वन विभाग के एक कर्मचारी का ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह के कुछ अन्य ट्रैक्टर भी पकड़े गए हैं। जय सिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने ट्रैक्टर छुड़वाने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ट्रैक्टर मालिक ने रीवा लोकायुक्त पुलिस को की थी। शिकायत पर लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई और सोमवार पहुंचकर लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत मामले पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंः-आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी, 24 घंटे के भीतर दूसरा…

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है। शिकायत यह भी है कि रेंजर महेंद्र यादव द्वारा जहां एक और अवैध वन कटाई को बढ़ावा दिया जा रहा था वहीं दूसरी ओर फर्जी बिल बनाकर अपने विभाग पर लाखों रुपये का नुकसान किया जा रहा है। आरोपित रेंजर ट्रेनिंग पीरियड में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)