लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- विकास के नए मार्ग खोलेगा ‘नारी शक्ति वंदन कानून’

64

 

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद भवन में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए डोमिनिकन गणराज्य के उपराष्ट्रपति राकेल पेना रोड्रिग्ज के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक हाल ही में भारत में पारित किया गया है। यह कानून भारत में महिला नेतृत्व वाले विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी।

नई संसद भवन की बताई विशेषता

नवनिर्मित संसद भवन के बारे में जानकारी देते हुए बिरला ने कहा कि यह भवन भारत की विविधता और लोकतांत्रिक यात्रा का प्रतीक है। बिरला ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि नवनिर्मित संसद भवन में देश के सभी हिस्सों की संस्कृति, डिजाइन और सामग्रियों को शामिल किया गया है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने पर पेना रोड्रिग्ज को बधाई देते हुए, बिड़ला ने कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध आपसी मित्रता, लोकतंत्र के साझा मूल्यों और वैश्विक मुद्दों पर आम विचारों की मजबूत नींव पर आधारित हैं। यह देखते हुए कि भारत और डोमिनिकन गणराज्य दोनों में मजबूत संसदीय प्रणाली और साझा लोकतांत्रिक मूल्य हैं, बिड़ला ने कहा कि दोनों देशों को लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए संसदीय आदान-प्रदान को और बढ़ाना चाहिए।

एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत में कई सांसद विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटलीकरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, समावेशी विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के बारे में भावुक हैं, बिड़ला ने कहा कि दोनों संसदें आपसी सहयोग के माध्यम से इन क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण और आपदा प्रबंधन आदि मुद्दों पर दोनों देशों की सरकारों और संसदों के बीच व्यापक सहयोग का भी आग्रह किया। भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच पर्यटन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए, बिरला ने कहा कि दोनों देशों के पास ऐतिहासिक और सुरम्य पर्यटन स्थल हैं और इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक साझा दृष्टिकोण विकसित किया जा सकता है।

बिड़ला ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। बिड़ला ने यह भी कहा कि भारत इस संबंध में सहयोग के लिए तैयार है।

बैठक के दौरान, पेना रोड्रिग्ज ने बिड़ला को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और ‘वैक्सीन मैत्री’ के तहत भारत से कोविड टीकों की समय पर आपूर्ति के लिए भी आभार व्यक्त किया, जिससे महामारी के दौरान उनके देश को काफी मदद मिली। मिला। उन्होंने नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने की सराहना की और उम्मीद जताई कि भारत और डोमिनिकन गणराज्य अपने व्यापार का विस्तार और विविधता लाने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-प्रेम-प्रसंग से नाराज नाबालिग भाई ने ही बहन को उतारा था मौत के घाट, ऐसे खुला राज

उल्लेखनीय है कि डोमिनिकन गणराज्य प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा नवनिर्मित संसद भवन की पहली उच्च स्तरीय राजनयिक यात्रा है। पहले इस तरह के कार्यक्रम संविधान भवन में आयोजित किये जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)