लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनावः मजहब नहीं राष्ट्रवाद के नाम होगा वोट !

blog_image_663344808e201

महोबाः उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है। 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन सबके सामने मतदाता भी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।

पार्टियां कर रही अपने-अपने दावे

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है और यह 3 मई तक चलेगी। भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत और बसपा प्रत्याशी निशोद दीक्षित के अलावा निर्दलीय और अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अब सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावे और वादे कर रही हैं। अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि जनता के बीच कौन अपनी पकड़ मजबूत कर पाता है और मतदाता किसे अपना आशीर्वाद देते हैं।

यह भी पढ़ेंः-BSP Candidate List: बसपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

जागरूक हो रहे मतदाता

जिला मुख्यालय निवासी त्रिपुरारी चतुर्वेदी ने चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में वही जीतेगा जो विकास और देशहित की बात करेगा। क्योंकि आज का मतदाता सिर्फ अपनी नहीं बल्कि अपने समाज और अपने देश की बात कर रहा है। जाति और धर्म के नाम पर जनता को भड़काने वालों को मतदाता कड़ा जवाब दे रहे हैं। इसी तरह कल्याण सागर के किनारे स्थित कल्याण सुभाष नगर निवासी रामजी अहिरवार का कहना है कि वे जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करेंगे। अब मतदाता नेताओं के झूठे वादों में फंसने के बजाय खुद जागरूक हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)