New Delhi : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक कुल 56.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में 52.35 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.21 प्रतिशत, झारखंड में 61.90 प्रतिशत, लद्दाख में 67.15 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत, ओडिशा में 60.55 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.80 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट शामिल हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, आज ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है। आयोग ने आंकड़े जारी करत हुए बताया कि शाम 5 बजे तक ओडिशा में कुल 60.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
यूपी की 14 सीटों में बाराबंकी अव्वल
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 64.86 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 60.10 प्रतिशत, लखनऊ 49.88 प्रतिशत, रायबरेली 56.26 प्रतिशत, अमेठी 52.68 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 53.73 प्रतिशत, झांसी 61.18 प्रतिशत, हमीरपुर 57.83 प्रतिशत, बांदा 57.38 प्रतिशत, फतेहपुर 54.56 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 50.65 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद 57.36 प्रतिशत, कैसरगंज 53.92 प्रतिशत और गोण्डा 50.21 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरूआत से बाराबंकी 64.86 प्रतिशत के साथ शुरूआत से पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोट का रिकार्ड कायम है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ जिले की पूर्वी विधानसभा रही है भाजपा का गढ़, 33 सालों से कब्जे में है सीट
तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)