प्रदेश बिहार राजनीति

‘समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव’, CM नीतीश कुमार ने किया दावा

cm-nitish-kumar पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं। एक कार्यक्रम में नालंदा आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर ही हों, केंद्र इन्हें पहले भी करा सकता है। हम सात-आठ महीने से यही कह रहे हैं कि ये लोग पहले भी चुनाव करा सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी कोई निजी इच्छा नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि सभी एकजुट हों। मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक में नई पार्टियों के शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे। लोगों के आने पर सब पता चल जायेगा। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिए गए केंद्र सरकार के हलफनामे के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनगणना कराने का अधिकार केंद्र को है, लेकिन हम यहां जनगणना करा रहे हैं। ये भी पढ़ें..MP Election: कमलनाथ ने BJP की ‘आशीर्वाद’ यात्रा पर कसा तंज,... उन्होंने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है। हम बराबर इसकी मांग कर रहे थे, सभी दलों के लोग जाकर मिले, जब केंद्र ने ऐसा नहीं किया तो हमने इसे बिहार में शुरू कराया। उन्होंने आगे कहा कि ये अच्छा काम हो रहा है, अब कोई रोक रहा है तो हम क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी पता चल रहा है, इससे हर जाति के विकास के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह सबके हित में है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)