लोकसभा चुनाव 2024: युवा मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता !

38

Lok Sabha Elections, महोबा: लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम का बिगुल बज चुका है। पहली बार मतदाता बने युवाओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह है। लोकसभा चुनाव में पार्टी और भावी निर्दलीय उम्मीदवारों का जोर युवा मतदाताओं पर है। युवाओं को लेकर सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे और वादे हैं। अब युवा मतदाता ही बनेंगे उनके भाग्य विधाता।

प्रत्याशियों को परख रहे युवा

लोकसभा चुनाव की रणभूमि तैयार है। बिगुल बज चुका है। राजनीति की सबसे बड़ी लड़ाई अब जोर पकड़ती जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। महोबा, हमीरपुर और तिंदवारी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। मतदान होने में अभी करीब 60 दिन बाकी हैं और राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पहली बार वोट देने वाले युवाओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। युवा मतदाता भी सभी दलों के प्रत्याशियों को बारीकी से परख रहे हैं।

महोबा हमीरपुर तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र में 30 हजार 608 नए मतदाता शामिल हो गए हैं, ऐसे में ये मतदाता लोकसभा चुनाव में भाग्य विधाता की भूमिका निभाएंगे। युवा मतदाताओं की ताकत से सभी राजनीतिक दल भलीभांति परिचित हैं। इसलिए वे इन युवा मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस लोकसभा सीट के लिए बीजेपी और इंडी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है लेकिन बीएसपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

यह भी पढ़ेंः-लोस चुनाव: पीएमके व भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा, देखें रणनीति

टेक्नोलॉजी के इस संयोजन में युवा इंटरनेट से जुड़े हैं। युवा राजनीतिक दलों के दावों की पड़ताल कर रहे हैं। राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दल की ओर से युवाओं को एक साथ लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, लेकिन युवा चुपचाप सब कुछ परख रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में ही पता चलेगा कि युवा मतदाता किस प्रत्याशी को जीत का ताज पहनाते हैं।

महोबा, हमीरपुर और तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र में महोबा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें कुल 6 लाख 75 हजार 918 मतदाता हैं। जिसमें 3 लाख 63 हजार 358 पुरुष मतदाता, 3 लाख 12 हजार 540 महिला मतदाता और 20 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। जिले में कुल 489 मतदान केंद्र एवं 732 मतदेय स्थल हैं। प्रशासन सभी 732 मतदान स्थलों पर फर्नीचर, बिजली, रैंप, पेयजल आदि की व्यवस्था कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)