बिहार Featured

Lok Sabha Elections 2024: अररिया में थमा चुनाव प्रचार, 7 मई को मतदान

campaign-stopped-araria

फारबिसगंज: अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम इनायत खान ने बताया कि आज शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। अब केवल डोर टू डोर प्रचार की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों की बैठकें और रैलियां करने की इजाजत नहीं होगी। चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। महत्वपूर्ण स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अंतरराष्ट्रीय सीेमा आज शाम से सील

डीएम इनायत खान ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाले चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जायेगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समाहरणालय के आत्मा कक्ष में विधानसभावार जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को आज शाम से सील कर दिया गया है। वहीं सोमवार से अंतरजिला सीमा पर बैरियर लगाकर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ताकि असामाजिक तत्व जिले की सीमा में प्रवेश न कर सकें।

यह भी पढ़ें-MP में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में हुईं शामिल

 क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती

डीएम ने चिन्हित क्रिटिकल स्थानों की जानकारी देते हुए कहा कि क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी। प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने मतदान के लिए आवश्यक वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए वाहनों की अनुमति आदि के बारे में भी जानकारी दी।

डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अत्यधिक गर्मी की संभावना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। मतदान केंद्रों पर सभी के लिए स्वच्छ पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। मतदान के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)