Lok Sabha Election 2024, मेरठः उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसने रालोद के साथ, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की अपना दल के साथ गठबंधन किया है। लंबे समय बाद रविवार को मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए भाजपा और रालोद (BJP-RLD) के नेता एक मंच पर जुटेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी एक मंच पर साथ नजर आएंगे।
BJP-RLD कल मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही करीब 15 साल बाद रालोद और भाजपा के नेता एक मंच पर जुटेंगे। इनमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी मंच साझा करेंगे। इससे पहले 2009 में बीजेपी और आरएलडी ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था।
ये भी पढ़ें..अमित शाह के बयान पर ‘AFSPA’ को लेकर गरमाई सियासत
उस समय बागपत से अजित सिंह और मथुरा से जयंत चौधरी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। उस चुनाव में आरएलडी को पांच सीटों पर जीत मिली थी। उस समय रालोद नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ एकत्र होकर प्रचार किया था। 31 मार्च की रैली में प्रधानमंत्री, सीएम योगी और रालोद अध्यक्ष मेरठ-हापुड़ लोकसभा, कैराना, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
बागपत-बिजनौर में रालोद प्रत्याशी मैदान में
इनमें से बागपत और बिजनौर में रालोद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ. राजकुमार सांगवान बागपत से और चंदन चौहान बिजनौर से चुनाव लड़ रहे हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के अरुण गोविल, मुजफ्फरनगर से डॉ। संजीव बालियान, कैराना से बीजेपी के प्रदीप चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)