ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश Featured

Betul Repolling: बैतुल के 4 पोलिंग बूथों पर आज फिर से हो रहा मतदान, आग में जल गई थी EVM

repolling-in-betul

MP Lok Sabha Chunav 2024,  बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान (Betul Repolling) कराया जा रहा है। यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। 

आग में जल गई थी EVM मशीनें

बता दें कि सात मई को मतदान कराकर लौट रही बस में हादसे के बाद आग लग गई थी। इस दौरान चार बूथों की EVM मशीनें जल गई थीं। जिसके बाद  यहां दोबारा मतदान कराने के चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे। चुनाव आयोग के आदेश के बाद शुक्रवार को मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्र दूदर रैयत, राजापुर, कुंडा रैयत एवं चिखलीमाल में पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली लगाए जा रही स्याही 

उधर पुनर्मतदान के दौरान भी मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। सुबह 5.30 बजे मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी हुई और 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। पुनर्मतदान में मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 मई को वोटिंग के दौरान लगाई गई स्याही अभी तक मिटी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः-Great Khali Road Show: द ग्रेट खली ने कानपुर में किया रोड शो, उमड़ा सनसैलाब

एमपी में तीसरे चरण में 9 सीटों पर हुआ था मतदान

 गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें गुना, भिंड, मुरैना, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, सागर , राजगढ़, और बैतूल की जनता ने नेताओं के भविष्य को ईवीएम में बंद किया। बैतूल में  भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)