उत्तर प्रदेश राजनीति राजस्थान

भाजपा का आज धुआंधार प्रचार, अमित शाह यूपी तो जेपी नड्डा राजस्थान में भरेंगे हुंकार

blog_image_660d0070089f6

Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचार धुआंधार प्रचार करेंगे। एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश और राजस्थान दौरे पर रहेंगे। तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे और पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

यूपी में शाह तो राजस्थान में गरजेंगे नड्डा

जेपी नड्डा बुधवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद वह राजस्थान के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर करीब 12:30 बजे राजस्थान के झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें..BJP उम्मीदवार अरुण गोविल ने मेरठ से भरा नामांकन, कहा - जनता मुझे देगी पूरा प्यार

जबकि अमित शाह बुधवार दोपहर करीब एक बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे। अमित शाह की इस रैली में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक करेंगे और पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों पर वर्चुअल रैली करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)