कोडरमा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत (lok adalat) में 10517 मामलों का निष्पादन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधान जिला जज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इससे एक ओर जहां लोगों का समय और पैसा बचता है, वहीं दूसरी ओर लोगों को त्वरित न्याय भी मिलता है। जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने कहा कि लोक अदालत (lok adalat) की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उपखण्ड अधिकारी संदीप कुमार मीना ने कहा कि लोक अदालत आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ. आरके तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है और इसमें किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है।
लोक अदालत (lok adalat) में नौ पीठों के माध्यम से कुल 10517 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें 682 लंबित मामले और 9835 प्री-लिटिगेशन मामले शामिल हैं। जबकि विभिन्न विभागों से कुल 13 करोड़ 88 लाख 84 हजार 882 रुपये का राजस्व वसूला गया। मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जूही कुमारी, प्रशांत कुमार वर्मा, एलडीएम निवास कुमार, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वन विभाग संतोष कुमार सहित अधिवक्ता न्यायालय कर्मी, विभिन्न विभागों व पक्षकारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।