Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशलोहरदगा में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन कुआं धंसने से 4 मजदूरों की मौत

लोहरदगा में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन कुआं धंसने से 4 मजदूरों की मौत

Lohardaga: झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा में गुरुवार को मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुएं के अचानक ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गयी। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

कुएं की खुदाई का चल रहा था काम 

बताया गया कि चितरी अंबाटोली गांव में असलम अंसारी के नाम पर मनरेगा के तहत एक कुआं स्वीकृत हुआ था। गुरुवार को कुएं की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया और चार लोग मिट्टी के मलबे की चपेट में आ गए।

इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत कई जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। तीन घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। आख़िरकार जब उन्हें बाहर निकाला गया तो सभी मर चुके थे। शव निकलते ही गांव में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ेंः- केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कईं गंभीर

मृतकों की हुई पहचान

घटना की खबर पाकर लोहरदगा उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे और एसडीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कूप निर्माण योजना के लाभुक असलम अंसारी के पुत्र अबू रेहान अंसारी (35), पुत्री शबनम खातून (21), कैरो थाना क्षेत्र के गाराडीह निवासी रमजान अंसारी उर्फ बब्लू अंसारी (35) और भगत के रूप में की गयी है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

चारों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं के तहत हर सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें