लॉकी फर्ग्यूसन ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 विश्व कप में फेंके 4 मेडन ओवर

0
33
Lockie-Ferguson-record-spell

NZ vs PNG, T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो गई है। लेकिन ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्ड कप का सबसे किफायती स्पेल फेंका। उन्होंने अपने चार ओवर में एक भी रन नहीं दिया। जबकि 3 विकेट भी झटके।

इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक स्पेल में चार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे और टी20 विश्व कप में पहले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल फर्ग्यूसन ने टी20 विश्व कप 2024 में सोमवार को न्यूजीलैंड के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने 4 ओवरों में बिना रन दिए 3 विकेट लिए। यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का अंतिम मैच भी था।

Lockie Ferguson record spell: चार ओवर चारों मेडन

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पांचवां ओवर करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया। उनका पहला ओवर विकेट मेडन रहा। इसके बाद सातवां ओवर करने आए फर्ग्यूसन ने इस ओवर में भी एक भी रन नहीं दिया। फिर पारी का 12वां ओवर और अपना तीसरा ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्यूसन दूसरी गेंद पर चार्ल्स अमिनी को आउट कर दिया। इस ओवर में भी एक भी रन नहीं दिया। इसके बाद अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर चाड सोपर को बोल्ड कर दिया। उन्होंने तीसरा विकेट लिया। यह ओवर भी विकेट मेडन रहा।

ये भी पढ़ेंः- T20 World Cup: राहुल द्रविड़ ने कनाडा की टीम की तारीफ में कही ये बात

इस तरह लॉकी फर्ग्यूसन टी20 विश्व कप इतिहास में अपने चार ओवर के स्पेल में सभी मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही मैच में चार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ था, जब कनाडा के साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने पूरे चार ओवर में एक भी रन नहीं दिया था। जबकि दो विकेट भी झटके थे।

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता अंतिम मैच

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम 19.4 ओवर में महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई। पीएनजी की ओर से चार्ल्स अमिनी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने अपने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और ईश सोढ़ी ने 2-2 और मिशेल सेंटनर ने 1 विकेट लिया।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 35, कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 18 और डेरिल मिशेल ने नाबाद 19 रन बनाए। पीएनजी की ओर से काबुआ मोरिया ने 2 और सेमो कामिया ने 1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)