Featured दुनिया

इस देश में फिर बढ़ायी गयी लाॅकडाउन की अवधि, बढ़ाये जाएंगे कोरोना प्रतिबंध

कैनबराः कोरोना की तीसरी लहर के बीच ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के 1,253 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 1,164 मामले न्यू साउथ वेल्स में दर्ज किए गए। विक्टोरिया में संक्रमण के 76 मामले दर्ज किए गए।

दरअसल, कैनबरा में लगाया गया लॉकडाउन मंगलवार को खत्म होना था लेकिन अब यह 17 सितम्बर तक जारी रहेगा। प्रतिबंधों को बढ़ाने के साथ लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी गई है। गुरुवार से मालियों को अपने काम पर जाने की अनुमति होगी। साथ ही घर के बाहर की गतिविधियों में पांच लोगों को एकत्रित होने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें-नशे में धुत इंस्पेक्टर ने युवती पर चढ़ाई कार ! 100...

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजधानी को सुरक्षित रखने का एकमात्र विकल्प था लॉकडाउन को बढ़ाना। इसलिए लोगों की सुरक्षा और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए लाॅकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। साथ ही लोगों से यह अनुरोध किया गया है वह अपने घरों में ही रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)