कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर मेलबर्न में गुरुवार को छठी बार लॉकडाउन कर दिया गया। यह निर्णय राज्य में टीकाकरण की धीमी प्रक्रिया को लेकर किया गया है। इससे पहले कोरोना के अधिक घातक डेल्टा वेरिएंट के सिडनी और ब्रिस्बेन में तेजी से फैलने के कारण वहां पर भी लॉकडाउन कर दिया गया था।
विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने कहा कि शहर में 8 नए संक्रमण के मामले सामने आने पर मेलबर्न और पास के विक्टोरिया राज्य में सात हफ्तों के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। एंड्रयूज ने चार घंटे से भी कम समय में नोटिस दिया कि राज्य में स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से लॉकडाउन कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंःशिवराज बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करके ही…
उन्होंने कहा कि सरकार के पास और कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि बुधवार तक केवल 20ः ऑस्ट्रेलियाई वयस्क ही पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं। उल्लेखनीय है कि मेलबर्न के पड़ोसी राज्य न्यू साउथ वेल्स में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। गुरुवार को यहां 262 मामले दर्ज किए गए और पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।