Bihar, पूर्णियाः तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी डकैती की घटना का खुलासा करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि हम जल्द ही लुटेरों तक पहुंच जाएंगे। जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स अलग-अलग टीमों में काम कर रही है। अब तक मिले सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने पुलिस को चकमा देने के लिए भागने के लिए ऐसे रास्ते का इस्तेमाल किया, जिसमें सीसीटीवी नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्णिया के बेलौरी स्थित सुनसान जगह सपनी के पास से एक चप्पल, एक जूता, एक बक्सा और जले हुए कपड़े बरामद किए हैं।
कैसे बनाया भागने प्लान
उनके अनुसार लुटेरों ने यहां अपने पुराने कपड़े जलाए हैं। डकैती को अंजाम देने के बाद ये लोग वहां से पंचमुखी मंदिर, फिर रामबाग, कैप्टन ब्रिज और फिर बेलौरी होते हुए भाग निकले। जानकारी के अनुसार इन लोगों ने कई दिनों तक रेकी की और फिर इस डकैती को अंजाम दिया। सुरक्षि भागने के लिए इन लुटेरों ने पहले ही प्लान बना लिया था इसके लिए सोनौली, मनिहारी के हसनगंज और फिर बंगाल जाने के रास्ता चुना। पुलिस ने बताया कि विशेष जानकारी जुटाने के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
महिला स्टाफ की बहादुरी से बचा सामान
26 जुलाई को हुई इस बड़ी लूट की घटना के बाद 27 जुलाई की रात तक लूटे गए माल का मिलान करने के बाद तनिष्क शोरूम ने बताया है कि करीब 3 करोड़ 70 लाख का माल लूटा गया है जिसमें हीरे और सोने के जेवरात शामिल हैं। लूट बड़ी हो सकती थी लेकिन एक महिला स्टाफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर चुपचाप शोरूम का अलार्म बटन दबा दिया और बाहर सायरन बजने लगा। इसके बाद अपराधी घबरा गए और सामान को बैग में भरकर भागने लगे। इस दौरान उनकी एक पिस्तौल सड़क पर गिर गई जिसे एक टोटो चालक लेकर भाग गया और गोलियों से भरी मैगजीन शोरूम के अंदर गिर गई। एक अपराधी का हाथ खून से लथपथ था क्योंकि उसने पिस्तौल के बट से ज्वेलरी काउंटर का शीशा तोड़ दिया था जिससे उसके हाथ कट गए और खून फर्श और चप्पल पर गिर गया। वही चप्पल और जूते पुलिस को सुनसान जगह पर मिले।
यह भी पढ़ेंः-CAG की रिपोर्ट में खुलासा, बिना काम कराए पंचायत निधि से हुए लाखों का घपला
जानकारी के अनुसार भागते समय अपराधियों ने एक महिला स्टाफ का मोबाइल फोन भी छीन लिया। एसटीएफ के एडीजी भी सर्किट हाउस में रहकर निगरानी कर रहे हैं। डीआईजी विकास कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं और दिशा-निर्देश दे रहे हैं। एफएसीएल की टीम तकनीकी विशेषज्ञों के साथ लगातार इस पर काम कर रही है। पुलिस एसटीएफ और विशेष जांच एसटीएफ की टीम बनाई गई है जो लगातार इस पर काम कर रही है। किशनगंज, कटिहार और अररिया पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखते हुए जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)