प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Road accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में मजदूरों से भरा लोडर पलटा, 15 मजदूर...

accident-in-mp बांदाः बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार शाम लोडर पलटने से 15 मजदूर घायल हो गए। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा देहात कोतवाली के दोहा हथौड़ा गांव के बीच हुआ। 24 घंटे के अंदर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर यह दूसरा बड़ा (Road accident) हादसा है।

अचानक फट गया लोडर का टायर

मंगलवार को अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले मजदूर लोडर में सवार होकर मौदहा में धान की रोपाई करने जा रहे थे। देहात कोतवाली अंतर्गत दोहा हथौड़ा गांव के पास अचानक लोडर का टायर फट गया। जिससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे सभी मजदूर दब गये। इस हादसे को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा। यह भी पढे़ंः-अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए Shahrukh Khan लौटे मुंबई, वीडियो हुआ वायरल इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र गौतम ने बताया कि आज शाम अतर्रा की ओर से आ रहा एक लोडर टायर पलटने के कारण बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। लोडर में करीब 22 मजदूर सवार थे जो धान की रोपाई करने जा रहे थे। हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा

बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यह दूसरा बड़ा हादसा है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह चित्रकूट गए एक ही परिवार के तीन लोग लौटते समय बाइक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा और बहन शामिल हैं। इलाज के दौरान 75 वर्षीय मां कृष्णा देवी की मौत हो गयी थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)