Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमलिव-इन में रह रहे युवक-युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लिव-इन में रह रहे युवक-युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Suicide,रोहतकः लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक और युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिछले एक साल रह रहे थे साथ

पुलिस के मुताबिक समचाना गांव निवासी मोनू और हिसार निवासी निशा ने रविवार देर रात घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। परिजन तुरंत दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मोनू और निशा पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक और युवती के जहर खाने के पीछे क्या कारण था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। परिजन भी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-NIA ने चार राज्यों में की 19 स्थानों पर छापेमारी, ISIS के आठ गुर्गे गिरफ्तार

परिजनों का कहना है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि मोनू और निशा ने यह कदम क्यों उठाया है। दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि मोनू के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी बहन की शादी हो चुकी है। वह एक साल से बाहर रह रहा था और एक दिन पहले ही लड़की को लेकर घर आया था। सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह ने बताया कि गहना से मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक या युवती ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। इस संबंध में दोनों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें