Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमMumbai: पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर शव के टुकड़े कर कुकर...

Mumbai: पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला

mumbai-live-in-partner-murder

मुंबईः दिल्ली में श्रद्धा वाॅकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब इसी तरह की घटना महाराष्ट्र से सामने आ रही है, जहां एक शख्स ने अपने लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या (mumbai live in partner murder) कर दी, इतना ही नहीं, उसके शव के टुकड़े कर कुकर में उबाल दिए। यह दिल दहला देने वाली घटना मुंबई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मीरा रोड थाने पर स्थित आकाशगंगा सोसायटी में 56 साल का मनोज साहनी 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। कुछ दिन से पड़ोसियों को मनोज के घर से एक अजीब दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मनोज के फ्लैट की छानबीन की। फ्लैट के अंदर का नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। फ्लैट से पुलिस ने सरस्वती के शव के 12 टुकड़ों को बरामद करते हुए मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मनोज ने सरस्वती का पहले गला रेता, फिर उसके शव के टुकड़े (mumbai live in partner murder) कर दिए।

यह भी पढ़ेंः-लव जिहादः लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म फिर धर्मांतरण, इमाम…

कुकर में उबाले शव के टुकड़े –

बदबू से छुटकारा पाने के लिए दरिंदा सरस्वती के शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला करता था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मनोेज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मनोज ने बताया कि शव से बदबू न आए, इसलिए उसने टुकड़ों को कुकर में उबाल (mumbai live in partner murder) दिया था। पुलिस ने फ्लैट सील कर दिया है और मनोज से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें