खेल Featured

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के लिए गुड न्यूज़ , सुपर 4 चरण से पहले टीम में शामिल हुआ खतरनाक बल्लेबाज

Bangladesh-cricket-team नई दिल्लीः एशिया कप सुपर फोर चरण से पहले बांग्लादेश टीम में बल्लेबाज लिटन दास (litton das) लाहौर में शामिल हो गए हैं। लिटन, जिन्हें शुरुआत में बीमारी के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद सोमवार शाम को अपने साथियों के साथ जुड़ गए। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि टीम में कई चोटों की चिंताओं के कारण लिटन को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के दौरान नजमुल हुसैन शान्तो की हैमस्ट्रिंग में कई बार चोट लगी। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज को भी शतक के दौरान उंगली में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। इस दौरान उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। इससे पहले मुस्तफिजुर रहमान को 31 अगस्त को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी और वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। ये भी पढ़ें..IND vs NEP: नेपाल को 10 से रौंदकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

चोटों ने बढ़ाई टीम की चिंताएं

आबेदीन ने कहा कि एशिया कप टीम में कुछ चोटों की चिंताएं थीं और टीम प्रबंधन को सुपर फोर में जाने के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत महसूस हुई। हमें लिटन (litton das) के स्वास्थ्य के संबंध में बीसीबी मेडिकल टीम से मंजूरी मिल गई है और हमने उन्हें पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है। लाहौर में रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान पर 89 रनों से हराकर बांग्लादेश ने सुपर फोर में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

ग्रुप-बी से कौन सी टीम जाएगी आगे?

ग्रुप-बी की बात करें तो श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश इसका हिस्सा हैं। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जबकि बांग्लादेश ने अभी 2 मैचों में एक जीता, एक हारा। बांगलादेश के भी 2 अंक हैं। हालांकि अफगानिस्तान का अंकों का खाता नहीं खुल पाया है। फिलहाल बेहतर नेट रन रेट से श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में टॉप है। अब श्रीलंका को ग्रुप-बी से एक और मैच खेलना है जो अफगानिस्तान के खिलाफ है। अगर अफगानिस्तान उस मैच में बड़ी जीत दर्ज करती है तो तीनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे। ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। हालांकि, श्रीलंका का अगले दौर में पहुंचना तय लग रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)