Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeबिहारमेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, दो...

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

अररियाः रविवार को अररिया के नरपतगंज थाना पुलिस और डीआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। एसपी अमित रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना प्रभारी कुमार विकास ने पुलिस बलों और डीआईयू टीम के साथ एनएच 57 फोरलेन सड़क पर कार्रवाई कर यूपी नंबर के एक कंटेनर से 5652 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।

मिली थी गुप्त सूचना

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन संख्या- यूपी 16 जीटी 5012 में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पलासी गांव स्थित एनएच 57 पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसके बाद वाहन चेकिंग के दौरान जब उक्त नंबर की गाड़ी पहुंची तो पुलिस ने वाहन की जांच की। वाहन में लोड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट को खोला गया तो उसमें से 750 एमएल की 42 सौ बोतल अंग्रेजी शराब और 375 एमएल की 6672 बोतल कुल 5652 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ेंः-Haryana: मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे रोडवेज कर्मचारी, बैठक में लिया ये निर्णय

त्यौहार के मौसम में बढ़ जाती है तस्करी

जिसके बाद वाहन चालक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह और सह चालक दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया। बरामद शराब के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिवाली त्योहार के अवसर पर बरामद शराब की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल की संभावना जताई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें