Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLiquor Shop Closed: यूपी में इस दिन रहेगा ड्राई डे, नहीं खुलेंगी...

Liquor Shop Closed: यूपी में इस दिन रहेगा ड्राई डे, नहीं खुलेंगी शराब, बीयर और भांग की दुकानें

liqour-shop-closed

Liquor Shop Closed: लखनऊः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जनपदों में शराब, बीयर और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से यूपी सरकार ने इस दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है। यदि इस दिन कोई भी दुकानदार ये सभी चीजें बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र के मुताबिक 15 अगस्त को सभी अंग्रेजी, देसी और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान अगर कहीं भी शराब बिकती पाई गई तो संबंधित लाइसेंस धारक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भड़के शिवराज, बोले- ‘क्या…

आबकारी निरीक्षक निगरानी करेंगे

प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखेंगे। डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से सभी एसडीएम, एसीएम और पुलिस अधिकारियों को शराब की अवैध बिक्री पर नजर रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें