Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जींद: नरवाना क्षेत्र के गांव गुरूसर में रविवार सुबह बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में सवार शराब ठेका के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव धरौदी निवासी हरदीप उर्फ जडेजा गांव बेलरखां में शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्य करता था। रविवार सुबह वह शराब ठेकेदारों की गाड़ी लेकर कार्यवश गांव गुरूसर शराब ठेके पर गया हुआ था। जब वह गांव गुरूसर राजकीय स्कूल के पास पहुंचा तो बाइक तथा स्कूटी सवार चार-पांच युवकों ने हरदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से हरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हरदीप पर फायरिंग क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण रहे। इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस मामले को शराब कारोबार से जोड़ कर देख रही है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में फटा एलपीजी सिलेंडर, 5 गंभीर

सदर थाना नरवाना प्रभारी राजेश ने बताया कि शराब ठेका सेल्समैन की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिसबल के साथ वो मौके पर पहुंच गई और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें