बिहार Featured राजनीति

बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतले ! तो आपस में भिड़ गए नेता, भूले सारी मर्यादा

पटनाः बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है। प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद कई लोगों की शराब से जान जा चुकी है। अब तो विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिलने लगी हैं। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशानसाधा और सीएम के इस्‍तीफे की मांग कर डाली।

ये भी पढ़ें..मायावती ने लगाया आरोप, कहा-मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही भाजपा सरकार

तेजस्वी यादव ने सीएम से मांगा इस्तीफा

बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर में जब शराब की खाली बोतल मिलने की जानकारी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मिली तो वह खुद उसे देखने गये,जहां उन्होंने सही में शराब की खाली बोतल पाया । इसके बाद तेजस्वी ने राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा कि जिस जगह पर बोतलें मिलीं हैं, वहां से महज 50 मीटर की दूसरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चैम्बर है। अगर इतने पर भी सीएम की आंख नहीं खुलती है तो क्या कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में धड़ल्ले से शराब मिल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही राज्य के गृह मंत्री भी हैं। अब जब विधानसभा परिसर में ही शराब की बोतलें मिल रहीं हैं तो जाहिर है कि इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री ही हैं। तेजस्वी ने तो मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे देने की बात तक कह दी । तेजस्वी ने कहा कि सीएम केवल दिखावे के लिए बड़ी-बड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, उन्हें पूरे बिहार से केवल माफ़ी ही नहीं बल्कि अपना इस्तीफा भी दे देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में मुख्यमंत्री को शराबंदी को लेकर इस तरह की झूठी शपथ लेना नौटंकी है।

मर्यादा भूले विधायक, एक दूसरे को दी गालियां

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माहौल गरमा गया। शराबबंदी को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच काफी नोकझोंक हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के साथ गालीगलौज करने लगे। दोनों सदन की मर्यादा भूल गए और उनकी ये शर्मनाक हरकत कैमरे में भी कैद हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)