spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशइटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना के पांचवे शावक ने भी तोड़ा...

इटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना के पांचवे शावक ने भी तोड़ा दम, सांस लेने में थी दिक्कत

etawah-safari-park

इटावाः जिले में स्थित इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी जन्म के छत्तीस दिन बाद मौत हो गई। बब्बर शेरनी सोना ने जुलाई में एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद शेरनी सोना ने नवजात शावकों को अपनाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद 13 जुलाई तक चार शावकों की मौत हो गई। जन्म के छत्तीसवें दिन पांचवें शावक ने भी दम तोड़ दिया।

सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि बब्बर शेरनी सोना ने 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच इटावा सफारी पार्क में पांच शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से चार की जन्म के बाद 13 जुलाई तक मौत हो गई। 6 जुलाई को जन्मा पहला शावक जीवित बच गया था। लेकिन शेरनी सोना द्वारा अस्वीकार करने तथा दूध न पिलाने के कारण शावक को सफारी के नियोनेंटल सेंटर केयर यूनिट में रखा गया, जहां डॉक्टरों की टीम देखभाल और निगरानी कर रही थी और शावक को बोतल से दूध पिलाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें..‘PM मोदी जब भी बोलते हैं, झूठ की सुनामी लाते हैं’,…

शनिवार देर रात शावक को बोतल से दूध पिलाया गया। इस दौरान डॉक्टर द्वारा उसके स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बुखार की पुष्टि हुई। जिस पर उसे बुखार भी दी गयी। लेकिन दवा खाने के बाद शावक को उल्टी हो गई और उल्टी के कारण उसकी श्वास नली में कुछ चला जाने से वह सांस नहीं ले पा रहा था। फिर कुछ ही देर बाद शावक की मौत हो गई। शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शावक की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। उन्होंने बताया कि सफारी पार्क में अब बब्बर शेरों की संख्या 17 है, जिसमें नौ मादा और आठ नर शेर शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें