उत्तर प्रदेश क्राइम

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी संविदा पर तैनात लाइनमैन की जान

लखनऊः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली। जहां खराब हाईटेंशन लाइन को ठीक कर रहे संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांधी चबूतरा शिवपुरवा निवासी रोहित बिंद उर्फ कल्लू (30) बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन था। शनिवार को लाइनमैन सिगरा स्टेडियम तिराहे के पास खंभे पर चढ़कर हाइटेंशन लाइन को ठीक कर रहा था। इसी दौरान खंभे पर उतरे करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। शव बिजली के तारों में लटक गया। बिजली के तारो में फंसे कर्मचारी के शव को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल विभाग को सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें-कोरोना मरीज की मौत पर सवा लाख वसूलने के बाद अस्पताल...

मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अफसरों ने कर्मचारी के शव को नीचे उतरवाया। हादसे की जानकारी पाते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना से नाराज परिजन व क्षेत्रीय लोगों ने मुआवजे की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। परिवार की मांग है कि मुआवजे के साथ घर के एक सदस्य को नौकरी और दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।