Home उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, चार मजदूरों...

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, चार मजदूरों की मौत

aamrapali-group-building

Greater Noida News: नोएडाः गौतमबुद्धनगर के बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन हाउसिंग सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन कार्य के दौरान अचान लिफ्ट गिर गई। जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। उस समय लिफ्ट में नौ लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

यह घटना ड्रीमवैली टेक जोन 4 की बताई जा रही है। यह लिफ्ट आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में गिरी है। मृतकों में वहां काम कर रहे चार मजदूर शामिल हैं और पांच लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले इस्ताक, अरुण, विपोत मंडल, आरिस के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अशुल, अब्दुल कुलदीप, कैफ और अरबाज के रूप में हुई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना में मारे गए मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने भी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें..UP BJP District President List: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जिलाध्यक्षों…

बनाई जा रही है 26 मंजिला इमारत

निर्माणाधीन बिल्डर प्रोजेक्ट में 26 मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। परियोजना निर्माण कार्य में तीन हजार से अधिक श्रमिक लगे हुए हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह भी काम चल रहा था, लेकिन जैसे ही मजदूर लिफ्ट में चढ़े और 8वीं मंजिल पर पहुंचे। तभी अचानक लिफ्ट टूट गई और नीचे गिर गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version