Himachal: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बर्फबारी के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद होने से यातायात बाधित हो गया है। वहीं, कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर टीमें सक्रिय हैं।
आठ लोगों का हुआ रेस्क्यू
लोक निर्माण विभाग डिवीजन डोडरा क्वार की टीम ने शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के पर्यटन स्थल चांशल घाटी में बर्फीले तूफान में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकालकर लाडोट पहुंचाया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार 27 दिसंबर को पूरी रात जारी रहा। ये सभी आठ लोग जिप्सी, स्कॉर्पियो और पिकअप में सवार थे और चांशल घाटी के बर्फीले तूफान में फंस गए थे। इनमें जिप्सी और पिकअप डोडरा क्वार से रोहड़ू की तरफ आ रहे थे। वहीं, स्कॉर्पियो में लोग रोहड़ू से चांशल घाटी घूमने गए थे। लोक निर्माण विभाग डिवीजन डोडरा क्वार की टीम को जैसे ही इनके चांशल घाटी में फंसे होने की सूचना मिली।
घाटी में जमी पांच से सात फीट बर्फ
बिना किसी देरी के लोक निर्माण विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ हटाने का काम शुरू किया और चांशल घाटी पहुंच गई। 12 घंटे के अथक प्रयास के बाद शनिवार सुबह सात बजे सभी आठ लोगों को सुरक्षित लाडोट पहुंचा दिया गया। लोक निर्माण विभाग मंडल डोडरा क्वार के अधिशासी अभियंता नरेंद्र नायक ने बताया कि यह बचाव अभियान पूरी रात लगातार 12 घंटे तक चला और सुबह चार बजे समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सभी आठ लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। नायक ने बताया कि चांशल घाटी में करीब पांच से सात फीट बर्फ जमी हुई है।
लाहौल-स्पीति में जनजीवन ठप
लाहौल-स्पीति जिले में लगातार भारी बर्फबारी से अब तक एक से डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण जिले में जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। प्रशासन सड़कों को खोलने के लिए काम कर रहा है, लेकिन खराब मौसम के कारण दिक्कतें आ रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-Jammu Kashmir Snowfall: भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द
किन्नौर में एनएच और संपर्क मार्ग अवरुद्ध
आदिवासी जिला किन्नौर में भी बर्फबारी जारी है। बीती रात से हो रही बर्फबारी के कारण जिले में आधा से दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है। जिले में एनएच और संपर्क मार्ग बर्फ से ढके हुए हैं। कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों को आवागमन और दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)