प्रदेश Featured हरियाणा

Kaithal: कैथल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, धान को नुकसान

कैथल: रविवार तड़के शुरू हुई बारिश से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण कैथल (Kaithal Rain) के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश से पककर तैयार खड़ी धान की फसल को भी नुकसान हुआ है। हालांकि खरीद के कारण मंडियों में धान की फसल नहीं भीगी, लेकिन बारिश (Kaithal Rain) का असर आवक पर जरूर पड़ा। जिन किसानों की फसल पककर तैयार हो गई है, वे बहुत परेशान हैं। चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि मौसम विभाग ने धान के सीजन के दौरान अभी दो दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

फिर फेल हुआ शहर का सीवरेज सिस्टम 

शनिवार को कैथल को छोड़कर जिले के अन्य इलाकों में झमाझम बारिश (Kaithal Rain) हुई। शनिवार को कैथल में मात्र 3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद रविवार को बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुबह से शुरू हुई बारिश 9 बजे तक जारी रही। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया और सीवरेज व्यवस्था ठप हो गयी। शहर की सुभाष नगर, देवीगढ़ रोड, अमरगढ़ गामड़ी, बालाजी कॉलोनी, अर्जुन नगर, नानकपुरी कॉलोनी, रामनगर, सरगोधा कॉलोनी, बलराज नगर समेत एक दर्जन से अधिक बस्तियों में सड़कों और घरों में पानी भर गया। इन सभी स्थानों पर सीवरेज पूरी तरह से बंद हो गया। गंदगी से अटे नालों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी।

मंडियों में धान न लाएं किसान 

कृषि उपनिदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि बारिश का दौर दो दिन तक जारी रह सकता है, इसलिए किसान मंडियों में धान न लाएं। बारिश से धान की खड़ी फसल को कोई नुकसान नहीं है। बारिश के बाद तेज हवा चलने से धान की फसल गिरकर खराब हो सकती है। मार्केट कमेटी सचिव बसाऊ राम ने बताया कि कैथल की मंडियों में अब तक 70 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, जिसे बेच दिया गया है। शनिवार को मंडी में 11 हजार क्विंटल धान की फसल खरीदी गई, जिसका उठान शाम तक हो गया था। ये भी पढ़ें..Mandsaur: मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी, शिवना नदी का...

पूंडरी, कैथल और गुहला में सबसे ज्यादा बारिश

आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सदर कानूनगो जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को पूंडरी, कैथल व गुहला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। शनिवार व रविवार को कैथल में 71 एमएम व गुहला में 68 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। कैथल में शनिवार को 3 मिमी और रविवार सुबह 8 बजे तक 68 मिमी बारिश हुई। गुहला चीका क्षेत्र में शनिवार को 42 एमएम और रविवार को 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। अकेले पूंडरी में रविवार को 103 एमएम बारिश हुई। रविवार को कलायत में सबसे कम 10 मिमी बारिश हुई। सीवान में 47 मिमी, ढांड में 24 मिमी और राजौंद में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)