Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़LIC IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, एक्सपर्ट...

LIC IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, एक्सपर्ट दे रहे हैं पैसे लगाने की सलाह

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी के आईपीओ में खुदरा एवं संस्थागत निवेशक 9 मई, 2002 शाम 5 बजे तक निवेश करने के लिए बोली लगा सकेंगे। LIC का आईपीओ खुलने के साथ ही इसमें निवेश करने वाले निवेशक इस पर टूट पड़े। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोली की प्रक्रिया शुरू होने के महज दस मिनट के भीतर ही 16 से ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिल गई। इससे पहले एंकर निवेशकों से एलआईसी ने 2 मई को 5620 करोड़ रुपये जुटाया था। इसके निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित थे।

ये भी पढ़ें..अजय सिंह को लेकर BJP का तंज, कहा- किम जोंग के नक्शे कदम पर चल रहे हैं बघेल और कांग्रेस

सरकार ने एलआईसी ने निर्गम के लिए शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया है। इसमें मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित है। खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसी धारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य इससे अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है। उल्लेखनीय है कि सरकार एलआईसी में आईपीओ के तहत अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक हफ्ते बाद 17 मई, 2022 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।

LIC आईपीओ के बारे में सबकुछ

दरअसल सरकार एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी या 221.3 मिलियन शेयर बेच रही है। यह भारत का पहला आईपीओ होगा जो सेबी द्वारा निर्धारित 5 फीसदी शेयरों की बजाय केवल 3.5 फीसदी शेयर ही बाजार में जारी करेगा। इसमें से 22 मिलियन शेयर पॉलिसीधारकों औक 1.5 मिलियन शेयर उसके कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। एलआईसी का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपये हुआ है जो सरकार के पूर्व अनुमान 5.39 लाख करोड़ रुपये से 1.1 फीसदी अधिक है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

एक्सपर्ट की माने तो “एलआईसी आईपीओ की कीमत बहुत आकर्षक है। चूंकि सरकार ने वैल्युएशन को 50 प्रतिशत घटाकर ₹6 लाख करोड़ कर दिया है। ऐसे में इसका मूल्यांकन लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एम्बेडेड मूल्य के लिए 1.1x पर उचित है। प्राइवेट बीमा कंपनी 2.5-4x पर कारोबार करते हैं।” इसके अलावा, जारी की गई पसर्नल और ग्रुप पाॅलिसीज की संख्या में इसकी क्रमशः 71.8 प्रतिशत और 88.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी। एलआईसी के पास 13.3 लाख व्यक्तिगत एजेंट थे, जो भारत में कुल एजेंट नेटवर्क का 55 प्रतिशत था। एलआईसी की बाजार स्थिति को मजबूत होगी और यह अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। यह प्राइवेट प्लेयर के मुकाबले अधिक छूट के साथ मिल रहा है। इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें