रेप केस में फंसाने की धमकी देकर युवती LIC से ठगी लाखों रुपए, जानें पूरा मामला

49
cyber-crime-in-jharkhand

फतेहाबादः हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने LIC एजेंट को अपनी बातों में फंसाकर और झूठे दुष्कर्म (Rape case) के केस में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं। इस संबंध में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सतीश कॉलोनी निवासी अमित कांबोज ने कहा है कि वह LIC फतेहाबाद में एजेंट के तौर पर काम करता है।

बदनाम करने की साजिश

उसे काम के लिए गांव और शहर जाना पड़ता है। कई बार लोग उसे फोन करके घर बुलाते हैं। अक्टूबर 2022 में उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाली ने अपना नाम नीरू निवासी जलालाबाद बताया और उसके काम के बारे में पूछा। कुछ दिन बाद उसने दोबारा कॉल की और कहा कि वह उसके गांव और LIC में उसे बदनाम कर देगी। अगर वह बदनामी से बचना चाहता है तो उसे पैसे देने होंगे। वह कभी 5 हजार तो कभी 10 हजार की मांग करती और पैसे न देने पर झूठा दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देती।

यह भी पढ़ेंः-ड्रग्स के साथ पकड़ा गया सांसद अमृतपाल का भाई, जांच में जुटी पुलिस

केस दर्ज कर शुरू की जांच

इस तरह उक्त लड़की ने उससे कुल 6 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पहले तो उसने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन अब उसने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी है। उसके पिता ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि फोन करने वाली लड़की का नाम नीरू नहीं बल्कि रेणु बाला निवासी जंडवाला बड़ा जिला फिरोजपुर है और उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल नंबर हासिल किया था। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद अब साइबर थाना फतेहाबाद ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)