Chhattisgarh: पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून रुठा, जल भंडारण को तरस रहे बांध

28

gangrel-dam

धमतरी: इस साल का मानसून गंगरेल, सोंढूर और माडमसिल्ली बांधों (Chhattisgarh dams) के जलग्रहण क्षेत्रों पर खास मेहरबान नहीं रहा है और अब भी जलाशयों में आधा-अधूरा जल भंडारण ही हो पाया है। मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

इस साल मानसून देर से आया, लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई और कुछ जगहों पर अब भी बारिश हो रही है। जिले में औसतन 399 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले साल से ज्यादा है, लेकिन मैदानी इलाकों पर ज्यादा मेहरबान है। जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों प्रमुख जलाशय गंगरेल, माडमसिल्ली और सोंढूर बांध (Chhattisgarh dams) अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। इन जलाशयों में पानी भरने का मुख्य स्रोत पहाड़ी क्षेत्र हैं, जहां हर बार भारी बारिश होती है, लेकिन इस बार अच्छी बारिश नहीं होने के कारण जल भराव की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

गंगरेल बांध में 20 टीएमसी पानी

गंगरेल बांध (Chhattisgarh dams) की स्थिति पर नजर डालें तो 32 टीएमसी क्षमता वाले इस जलाशय में मात्र 20 टीएमसी पानी ही संग्रहित हो पाया है, जो इसकी क्षमता के आधे से ज्यादा यानी 55 फीसदी ही है। फिलहाल इस बांध में जलग्रहण क्षेत्र से 3796 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि 18 जुलाई 2022 को इस बांध में 27 टीएमसी से ज्यादा पानी जमा हो गया था।

माडमसिल्ली, सोंढूर व दुधावा बांध की स्थिति

माडमसिल्ली जलाशय में फिलहाल 0.34 टीएमसी पानी ही संग्रहित है, जबकि इस बांध की जल भंडारण क्षमता 9.74 टीएमसी है। सोंढूर बांध में 4.432 टीएमसी जल भराव है। जबकि दुधावा बांध में 6.83 टीएमसी पानी का भंडारण हो चुका है। सभी जलाशयों में पानी की आंशिक आवक हो रही है। कुल मिलाकर बांधों के जलभराव की स्थिति से साफ है कि कैचमेंट एरिया यानी पहाड़ी इलाकों में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: गुरुजी हड़ताल पर, स्कूलों में लगी मस्ती की क्लास

दुधवा, गंगरेल बांधों (Chhattisgarh dams) में अधिकांश पानी पड़ोसी कांकेर जिले के पहाड़ी इलाके से आता है। इस जिले में धमतरी की तुलना में कम बारिश होती है, जिसके कारण आवक कम हो रही है और बांधों को भरने में समय लग रहा है। अच्छी बारिश के कारण रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत विभिन्न जिलों से पर्यटक गंगरेल बांध घूमने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां के हालात से उन्हें थोड़ी निराशा हो रही है।

जिले में औसत वर्षा 399.4 मिमी

जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से अब तक 399.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज धमतरी जिले में 18.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें धमतरी तहसील में 25.2, कुरूद तहसील में 25, मगरलोड में 27.2, नगरी में 9.1, भखारा में 11, कुकरेल में 20 और बेलरगांव में 9.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)