प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

कानपुर शहर में घूम रहा है जंगल से भटका तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर ने मचाई दहशत

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक बार फिर से जंगल से भटकर एक तेंदुआ के शहरी क्षेत्र में घुसने का मामला प्रकाश में आया है। यहां गंगा कटरी के पास स्थित नवाबगंज इलाके में बने विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज (वीएसएसडी) के परिसर में बीती रात एक तेंदुआ के घूमने की फोटो सीसीटीवी में आई है। कॉलेज में तेंदुआ होने की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीमें आ गई हैं और उसकी तलाश में ड्रोन की मदद ली जा रही है। फिलहाल तेंदुआ की दहशत के चलते हॉस्टल खाली करा लिया गया है।

बताते चलें कि गंगा बैराज के करीब नवाबगंज थाना क्षेत्र में वीएसएसडी डिग्री कॉलेज है। कॉलेज के परिसर में जंगल से भटकर आए तेंदुआ आ पहुंचा। कॉलेज में बने हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की घूमने की फोटो कैद हो गई। जब सीसीटीवी फुटेज सुरक्षा में लगे कर्मियों ने देखा तो हैरान रह गए। इस बीच बताया जा रहा है कि हॉस्टल के कुछ छात्रों ने भी तेंदुए को देर रात देखा और प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। तेंदुआ होने की जानकारी पर कॉलेज में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें-दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, अगले माह रिलीज होगी यह फिल्में

रविवार सुबह पुलिस व वन विभाग के रेस्क्यू टीमें पहुंची और तेंदुए की खोजबीन शुरू की गई। इस बीच हॉस्टल को खाली कराते हुए कॉलेज में आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई। तेंदुए की लोकेशन का पता लगाने के लिए गंगा कटरी इलाके में वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही गंगा बैराज से सटे शहर व आबादी वालों क्षेत्रों में तेंदुए का पता लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। तेंदुए की तलाश में जुटे टीमों को अभी उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका है। फिलहाल जिला व पुलिस प्रशासन के साथ वन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कॉलेज के साथ ही क्षेत्र की निगरानी शुरू करा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)