उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Magician OP Sharma: महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन, दुनिया के रंगमंच से 'गायब' हो गया जादू

नई दिल्लीः दुनिया के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार देर रात निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले 76 वर्षीय ओपी शर्मा बीते कुछ माह से बीमार थे और कानपुर स्थित भूतबंगला में रह रहे थे। अपने जादुई हाथों के लिए मशहूर ओपी शर्मा देश के विभिन्न हिस्सों के साथ दुनिया के कई देशों में शो कर चुके थे। ओपी शर्मा ने अपनी जिंदगी में 34 हजार से ज्यादा जादू के शो किए। उन्होंने अपना आखिरी शो कोरोना के आने से पूर्व आगरा में सितम्बर 2019 में किया था।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन से जंग के बीच रूस के मिलिट्री कैंप पर ‘आतंकी हमला’, 11 सैनिकों की मौत, कई घायल

वह अक्सर कहते रहते थे मैं रहूं या न रहूं जादू चलता रहेगा। उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई, हालांकि उन्हें वहां पर सफलता नहीं मिल सकी। ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी के टिकट पर कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके थे।

बता दें कि ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे। वह कानपुर में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में कम करने आए थे और यहीं से फिर जादूगर बन गए। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है। ओपी शर्मा के छोटे बेटे सत प्रकाश शर्मा भी जादू दिखाते हैं। वे जूनियर ओपी शर्मा कहे जाते हैं। उनके बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत हैं। वहीं एक बेटा पंकज प्रकाश शर्मा प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत है। बेटों के अलावा सबसे छोटी बेटी रेनू इस समय यूएसए में रह रही है।

ओपी शर्मा के साथ 100 से अधिक लोगों का जाता था काफिला

ओपी शर्मा जब कभी भी किसी शहर में शो के लिए जाते थे तो उनके साथ में 100 से अधिक लोगों का काफिला रहता था। इसमें टोली में सहयोगी, पुरुष और महिला कलाकार, संगीतकार, गायक, मेकअप मैन, प्रकाश नियंत्रक समेत कई सहयोगी शामिल होते थे। जब वह दूसरी जगह के लिए रवाना होते थे तो इंद्रजाल का सारा सामान 16 से अधिक ट्रकों में समाता था।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1581514904183672833?s=20&t=VlpYOcY4UU_KYhGiP8i8ZA

ओपी शर्मा के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक

जादूगर ओपी शर्मा के निधन की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। योगी ने कहा अपनी नायाब कला के द्वारा दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे प्रख्यात जादूगर श्री ओ.पी. शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके शोकाकुल परिजनों एवं असंख्य प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

इसके अलावा भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय, सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी समेत अन्य राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जादू की दुनिया में नाम कमाया और भूतबंगला को अपना ठिकाना बनाया। वह अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री और पत्नी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)