कोरोना के शिकार हुए दिग्गज अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक

0
55

मुंबईः देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलने लगी है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड से कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दिग्गज अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक का। हाल ही में सतीश कौशिक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इसकी जानकारी खुद सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। सतीश कौशिक ने लिखा-कृपया ध्यान दें ! मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूँ कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आये हैं वे कृपया अपना टेस्ट करवा लें। मैं घर में क्वारंटीन हूं। आपका प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद मेरी मदद करेंगी। धन्यवाद।

यह भी पढ़ेंःयोगी सरकार के चार साल पूरे होने पर ‘सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन’…

सतीश कौशिक के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रही हैं। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेता रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, आशीष विद्यार्थी आदि शामिल हैं।