Home टॉप न्यूज़ इस एक घटना ने बदल दी थी Pankaj Tripathi की जिंदगी, अभिनेता...

इस एक घटना ने बदल दी थी Pankaj Tripathi की जिंदगी, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म मैं अटल हूं को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मैं अटल हूं एक बायोपिक फिल्म है, ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार स्क्रीन पर निभाने जा रहे हैं। हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने बात की है।

Pankaj Tripathi का राजनीति से मोहभंग

त्रिपाठी ने कहा कि, उनका झुकाव राजनीति की ओर था, एक घटना के बाद राजनीति से मोहभंग हो गया, उन्होंने राजनीति का ख्याल मन से निकाल दिया। हाल ही में एक बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि, ये मेरे जीवन का वो चरण था जब मुझे थिएटर में रूचि होने लगी, इसने मुझे इस क्षेत्र के प्रति अधिक आकर्षित किया है।

राजनीति में आने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा कि, वो राजनीति में आना चाहते थे लेकिन गिरफ्तार होने और पुलिस की पिटाई के बाद उन्होंने राजनीति करने का विचार त्याग दिया। अभिनेता ने बताया कि, इसी दौरान उनको थिएटर में रुचि पैदा हुई और इसी रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया।

Pankaj Tripathi पर पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, बोले-उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता..

Pankaj Tripathi ने घटना का किया जिक्र

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, उन्होंने पटना की बेउर जेल में एक सप्ताह बिताया और उस अनुभव ने उनकी जिंदगी बदल दी। जेल में कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है, कोई बैठक नहीं, कोई खाना नहीं, कुछ भी नहीं, आप बिल्कुल अकेले हैं। उन्होंने बताया था कि जब इंसान अकेला हो जाता है तो वो खुद को तलाशना शुरू कर देता है। अभिनेता ने बताया कि उन सात दिनों में वो खुद से मिले थे और वो पूरी तरह बदल गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version