Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeटेकBSNL की हो रही घर वापसी, जिओ और एयरटेल को लाखों लोगों...

BSNL की हो रही घर वापसी, जिओ और एयरटेल को लाखों लोगों ने कहा- बाय-बाय

भोपालः देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की एक बार फिर घर वापसी हो रही है, क्योंकि देश की तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान काफी महंगे कर दिए हैं। जिसके बाद इन तीनों कंपनियों के ग्राहक एक बार फिर BSNL की ओर रुख करने लगे हैं। जुलाई महीने में BSNL के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक लाख से ज्यादा ग्राहक जियो, वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल से BSNL में पोर्ट कराने आए हैं, जबकि 27 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने BSNL सिम में पोर्ट कराया है। इतना ही नहीं BSNL ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार कई शानदार ऑफर भी दे रहा है।

BSNL के पास एक महीने से लेकर पूरे साल तक के कई टैरिफ प्लान हैं, जिन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान की कीमत वोडाफोन-आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के प्लान से सस्ती है। यही बड़ी वजह है कि ग्राहकों ने BSNL की ओर रुख किया है। सभी BSNL दफ्तरों में इस समय भारी भीड़ देखी जा रही है। वैसे भी सरकारी कंपनी BSNL अभी भी सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है। जिसकी कीमत जियो और एयरटेल के मुकाबले लगभग आधी है, हालांकि BSNL के पास फिलहाल 4जी सर्विस है, जबकि जियो और एयरटेल के पास 5जी सर्विस है, लेकिन अब इन कंपनियों के प्लान ग्राहकों को काफी महंगे लगने लगे हैं, यही वजह है कि लोग अब BSNL में पोर्ट कर रहे हैं।

पोर्ट करने का आसान तरीका

एयरटेल और जियो सिम को BSNL में पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको 1900 पर एसएमएस भेजकर मोबाइल नंबर पोर्ट करने की रिक्वेस्ट भेजनी होगी। इसके लिए आपको अपने एसएमएस बॉक्स में ‘PORT’ लिखना होगा और एक स्पेस के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर भेज देना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए BSNL के कस्टमर सपोर्ट सेंटर जाना होगा, यहां आपको आधार कार्ड, फोटो, बायोमेट्रिक समेत जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके बाद आपको BSNL की तरफ से नया सिम दे दिया जाएगा। इसके बाद उस सिम पर एक यूनिक कोड भेजा जाएगा, जिसकी मदद से आप अपना नया सिम एक्टिवेट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Microsoft Server Down: सर्वर डाउन होने के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट से 23 उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

जल्द शुरू होगी BSNL की 5जी सर्विस

BSNL के अधिकारियों के मुताबिक BSNL ने टाटा के साथ साझेदारी की है। जिसकी मदद से वह 4जी सेवाओं से हटकर 5जी सेवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें