Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडचुनावी तैयारियां छोड़ मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हो रहा वार-पलटवार

चुनावी तैयारियां छोड़ मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हो रहा वार-पलटवार

हल्द्वानीः उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत खेमा और प्रीतम सिंह एवं इंदिरा हृदयेश खेमे के बीच चुनावी तैयारियां छोड़ मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान और उसके बाद पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है।

दरअसल हाल ही में हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने का ट्वीट किया था, जिसके बाद से यह कोल्ड वार शुरू हुआ है। पूरे मामले में अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत पर न सिर्फ तीखी टिप्पणी की है बल्कि इशारों ही इशारों में बहुत कुछ याद भी दिलाया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत क्या लिखते हैं, क्या बोलते हैं, इसके लिए वह पूर्ण रुप से स्वतंत्र हैं। ब्लाक प्रमुख से मुख्यमंत्री तक इतनी लंबी राजनीति करने के बाद पूरी तरह से आजाद हैं। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उनकी हरीश रावत से केवल एक ही प्रार्थना है कि वह ऐसा माहौल बनाएं कि जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करने को तैयार हो। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब एकजुट हैं, लेकिन जिनकी महत्वाकांक्षा ज्यादा है वह एकजुट नहीं होना चाहते।

यह भी पढ़ें-फेसबुक, ट्विटर से बाद अब यूट्यूब ने लिए ट्रंप पर एक्शन, सस्पेंड किया चैनल

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अगर हरीश रावत खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करवाते हैं तो उनको बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है। यह काम केवल राष्ट्रीय नेतृत्व का है। हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या आज तक कांग्रेस ने किसी को चेहरा बनाया है? और तंज कसते हुए कहा कि बनाया तो इसी चुनाव में था हरीश रावत को, जिसमें हम 11 सीट पर आ गए, 1 जिले में भी एक सीट नहीं ला पाए और मुख्यमंत्री खुद दोनों जगह से लड़े और परिणाम सबके सामने है। कुल मिलाकर कांग्रेस के चुनाव मोड में उतरने से पहले भीषण आंतरिक घमासान का दौर चल रहा है। ऐसे हालातों में फिलहाल इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें