spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलर्निंग डीएल को नहीं लगाना पड़ेगा आरटीओ-एआरटीओ के चक्कर, परिवहन विभाग ने...

लर्निंग डीएल को नहीं लगाना पड़ेगा आरटीओ-एआरटीओ के चक्कर, परिवहन विभाग ने लागू की नई व्यवस्था

लखनऊः परिवहन विभाग ने गुरुवार से राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की नई व्यवस्था लागू कर दी है। आवेदक अब सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे लर्निंग डीएल बनवा सकते हैं। नई व्यवस्था के लागू होने से आवेदकों को आरटीओ और एआरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बाराबंकी में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में नई व्यवस्था को लागू कर दिया है। अब आवेदक सारथी पोर्टल पर अपने आधार को लिंक कराकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ऑनलाइन फीस भरनी पड़ेगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही आवेदक के मोबाइल पर ऑनलाइन टेस्ट की तारीख के लिए टाइम स्लॉट और ओटीपी आ जाएगा। टेस्ट के दौरान आवेदक की फोटो के लाइव मिलान में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए नवीनतम फोटो ही फॉर्म पर अपलोड करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें-2022 में भी बरकरार रहेगा कृति सेनन का जलवा, इस साल रिलीज होंगी पांच बड़ी फिल्में

लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट में ट्रैफिक सिस्टम से संबंधित 15 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से कम से कम 09 सवालों के सही जवाब देने वाले आवेदक ही पास होंगे। टेस्ट के तत्काल बाद इसका मेसेज आ जाएगा। इसके बाद पास आवेदक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें