Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहैवानियत! बिना बताए रिश्तेदार के यहां जानें पर युवती को ऐसी सजा...

हैवानियत! बिना बताए रिश्तेदार के यहां जानें पर युवती को ऐसी सजा कि…

अलिराजपुरः मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले अलिराजपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। युवती का बाल पकड़कर घसीटा गया और फिर पेड़ से लटकाकर मारा गया। युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बताए बगैर अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बोरी थाना क्षेत्र के बड़ा फुटा तालाब क्षेत्र का है। यह घटना 28 जून की बताई जा रही है।

यहां की 19 वर्षीय आदिवासी युवती का तीन माह पहले भूतखेड़ी में विवाह हुआ था। पिछले कुछ दिनों से वह मायके में थी। वह बगैर बताए अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई, जिस पर पिता और भाइयों को लगा कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। फिर क्या था, उन्होंने युवती को जमकर पीटा, कथित तौर पर उसके बाल पकड़कर घसीटा और पेड़ से लटकाकर मारा भी।

यह भी पढ़ेंः-लड़कियों को फूल सूंघना पड़ गया भारी, वायरल हो रहा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें युवती को पेड़ पर लटकाया गया है और कई लोग उसे डंडों से पीट रहे हैं। युवती अपनी रक्षा की गुहार लगा रही है, मगर उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस सक्रिय हुई। पीड़िता को खोजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल ने संवाददाताओं को बताया कि, युवती के पिता और तीन भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें