लखनऊः उत्तराखण्ड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई आपदा में जनहानि को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं नेे शोक जताया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तराखण्ड के चमोली में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य के सभी विभागों व अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने व एसडीआरएफ को राहत कार्यों के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वह माता गंगा सहित प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के निवासियों की रक्षा करें। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड त्रासदी में जो लोग फंसे हुए हैं। उनको बचाना व जो लापता हैं, उनकी तत्काल खोज करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उत्तराखण्ड में हम अपने सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह आगे आकर प्रभावित लोगों की राहत कार्यों में लगे बचाव दल की हर संभव मदद करें।
यह भी पढ़ें-बजट सत्र से पूर्व माननीयों को कराना होगा कोविड टेस्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आए संकट की खबर से मन आहत है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।