नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सोमवार को पहुंचेंगे जोशीमठ, पीड़ितों से करेंगे भेंट

32

हल्द्वानीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सोमवार को जोशीमठ आपदा का जायजा लेने जोशीमठ जायेंगे। यशपाल आर्य ने पौराणिक जोशीमठ शहर के हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कई बार वहां के बाशिंदों ने सरकार को जगाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जोशीमठ में नुकसान के सही आंकड़े सरकार छिपा रही है।

यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर जोशीमठ शहर का विनाश होने की कगार पर है। सैकड़ों परिवार वहां बेघर होने जा रहे हैं। अच्छा तो यह होता कि सरकार पहले से ही भूगर्भ शास्त्री और वैज्ञानिकों की टीम लेकर जोशीमठ के हालातों का जायजा ले लेती। यशपाल आर्य ने कहा जोशीमठ में जो भी परिवार बेघर हो रहे हैं, सरकार को उनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए। उसके बाद जो भी प्रोजेक्ट वहां चल रहे हैं। जिनकी वजह से खतरा बताया जा रहा है, उनके बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें..जैकी श्राॅफ ने CM योगी से की अनोखी डिमांड, कहा-पिक्चर बनाएंगे,…

गौरतलब है कि जोशीमठ में पिछले लगातार कई दिनों से भूस्खलन और भू-धंसाव की समस्या सामने आ रही है। जिसको लेकर पूर्व में भी एक विशेषज्ञों की टीम स्थितियों का जायजा लेकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है, लेकिन अब हालात और भी विकट होते दिखाई दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)