spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी बार काउंसिल के आवाहन पर सोमवार को वकीलों की हड़ताल

यूपी बार काउंसिल के आवाहन पर सोमवार को वकीलों की हड़ताल

advocate-strike

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के हापुड जिले में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राज्य के सभी अधिवक्ता चार सितंबर (सोमवार) को हड़ताल पर रहेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी आज एक प्रस्ताव पारित कर हापुड घटना के विरोध में सोमवार को कार्य बहिष्कार का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के जनपद हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज एवं हत्याओं के विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ता 04 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी जनपद में कहीं पर भी कोई न्यायिक कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन की अगली रणनीति बाद में तय की जायेगी।

ये भी पढ़ें..Auraiya News: फांसी के फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव,…

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाई कोर्ट बार के अधिवक्ता हापुड की घटना से चिंतित और गुस्से में हैं। बार एसोसिएशन ने कहा है कि निहत्थे वकीलों और महिला अधिवक्ताओं को लाठियों से पीटने की स्पष्ट बर्बरता के बावजूद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से अधिवक्ता नाराज हैं। इस कारण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने 4 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें