Ghaziabad News : यूपी के गाजियाबाद में जिला जज के ट्रांसफर की मांग को लेकर वकील सड़क पर उतर आए हैं। वकीलों ने कचहरी के बाहर जाम लगाकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा और जिला जज को हटाया नहीं जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन
एक वकील ने बताया कि, गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में 29 अक्टूबर को उनके लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था, इसके बाद से हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसके बावजूद वकीलों की ओर से अल्टीमेटम दिया गया और कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सोमवार से रोड जाम करेंगे। इस संबंध में 16 नवंबर को महापंयाचत भी बुलाई गई है और उसमें निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कानूनी गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य है मध्य प्रदेश, UN ने की सराहना
Ghaziabad News : जिला जज के ट्रांसफर की मांग की
वहीं, प्रदर्शन में शामिल अन्य वकील ने कहा कि, हम कानून की लड़ाई लड़ते हैं, उसके बाद भी हमारे साथ ऐसा किया जा रहा है। जिस तरीके से कोर्ट के अंदर वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया और रोजाना वकीलों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं। उसी के मद्देनजर आज वकीलों ने हापुड़ रोड को जाम करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही वकीलों ने कहा कि, जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक वह सड़क को जामकर प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने जिला जज के ट्रांसफर की भी मांग की है।