Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमार्निंग वाॅक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की गिरफ्तारी...

मार्निंग वाॅक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित

फिरोजाबादः जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को मार्निंग वॉक पर निकले एक अधिवक्ता की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से साथी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। एसएसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना दक्षिण के ग्राम लालाऊ निवासी शिव शंकर दुबे (45) पुत्र बलराम दुबे पेशे से अधिवक्ता थे। वह सत्र न्यायालय फिरोजाबाद में प्रैक्टिस करते थे।

सोमवार को अधिवक्ता शिव शंकर दुबे मार्निंग वॉक पर निकले। बताया जाता है कि तभी लालाऊ से बेंदी मार्ग पर उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इधर, जैसे ही अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर साथी अधिवक्ताओं को लगी तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..तवांग मठ के भिक्षुओं ने चीन को दी चेतावनी, कहा-ये 1962…

मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार को कोर्ट में मृतक शिवशंकर दुबे का किसी मुवक्किल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। भाई का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने हत्या की है। इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना कि अधिवक्ता शिवशंकर दुबे की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया झगड़े की बात सामने आई है। इस पर पुलिस टीम जांच कर रही है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें