Lavkush murder case: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवधर पंचायत के गोविंदपुर पासवान टोली के युवक लवकुश पासवान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में गोविंदपुर के लक्ष्मण पासवान का पुत्र सोनू और बाबूलाल प्रसाद का पुत्र सोने लाल पासवान शामिल है।
Lavkush murder case: टीम ने किया खुलासा
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को गोविंदपुर निमिया माई स्थान के समीप नहर में बने गड्ढे से लवकुश का शव निकाला गया था। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मामले का उद्भेदन कर लिया है। लवकुश ने पन्नालाल प्रसाद को पासवान टोली की एक महिला से अवैध संबंध बनाते देख लिया था। गांव में बवाल से बचने के लिए पन्नालाल ने अपने भाई सोने लाल और लवकुश के करीबी दोस्त सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफना दिया।
यह भी पढ़ेंः-Pragati Yatra: Nitish Kumar ने सुपौल जिले को दी करोड़ों की सौगात
20 दिसंबर से लापता था युवक
लवकुश की हत्या के बाद 31 दिसंबर को पन्नालाल शराब मामले में पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद पन्ना लाल को पुलिस रिमांड पर लेगी। छापेमारी टीम में अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम समर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रविरंजन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। गौरतलब है कि लवकुश 20 दिसंबर से घर से लापता था। शव मिलने पर उसकी विधवा मां मुन्नी देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)