Latehar Train Accident: आग की अफवाह से मची भगदड़, चलती ट्रेन से कूदे यात्री, तीन की मौत

0
38
latehar-train-accident

Latehar Train Accident, लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले के कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। बताया गया कि सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस अफरातफरी में कुछ लोग बगल की पटरी से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदने लगे यात्री

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने तीन शव बरामद होने की पुष्टि की है। पुलिस पटरी की तलाशी ले रही है। आशंका है कि कुछ और लोग घायल हो सकते हैं। सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची, किसी ने शोर मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। लोग ट्रेन से कूदने लगे। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ेंः- नागपुर फैक्ट्री विस्फोट पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता, नितिन गडकरी ने की घोषणा

मृतकों की हुई पहचान

धनबाद डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि यह घटना रात करीब 8 बजे धनबाद डिवीजन के कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर हुई। सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन पहुंची, किसी ने शोर मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। लोग ट्रेन से कूदने लगे। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पुष्कर ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरवाडीह से रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)