Latehar: कोयला खदानों में उग्रवादियों का उत्पात, कांटा घर में लगाई आग

15

लातेहार: लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के पास स्थित दामोदर घाटी परियोजना कोलियरी (damodar ghati pariyojana) द्वारा संचालित कोयला खदानों में रविवार की रात जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन (militants in Latehar) ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कांटा घर में आग लगा दी गयी। उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाइवा चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की।

हालांकि, बाद में कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी की गयी, उग्रवादी वहां से भाग गये। उग्रवादियों (militants in Latehar) ने हस्तलिखित पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। रविवार देर रात करीब एक बजे उग्रवादी कांटा घर के पास पहुंचे थे। उग्रवादियों की संख्या करीब नौ थी। उग्रवादियों ने सबसे पहले कांटा घर के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। इसके बाद उग्रवादियों ने कांटा घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों पर हमला (militants in Latehar) करने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। उधर, उग्रवादियों के हमले की भनक पाकर कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया…

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से पूरी घटना की जानकारी भी ली। बताया जाता है कि लेवी वसूली से जुड़े मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिये जाने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)