प्रदेश क्राइम

लातेहार में बदमाश बेलगाम, थाने से केवल 50 मीटर दूर एटीएम को गैस कटर से काटा

लातेहार : लातेहार में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए जिला मुख्यालय के थाना चौक पर स्थित यूको बैंक के एटीएम को रविवार रात गैस कटर से काट डाला। हालांकि एटीएम से छेड़छाड़ किए जाने के कारण मशीन लॉक हो गया है। ऐसे में पता नहीं चल पा रहा है कि एटीएम से कितने पैसे चोरी हुए। एटीएम के लॉक को खोलने के लिए रांची से एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। जिस स्थल पर घटना हुई है, वह जिला मुख्यालय के सदर थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर और पुलिस इंस्पेक्टर के आवास के ठीक बगल में स्थित है। इसके बावजूद ऐसी जगह पर घटना होने से सुरक्षा पर भी सवाल उठ गए हैं ।

ये भी पढ़ें..भाजपा अध्यक्ष ने उठाए अमित शाह के जूते ! जमकर हो...

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो पाया कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है और उसमें ताला लॉक है। इस पर बैंक कर्मियों ने शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कर्मियों से मिली सूचना के बाद वह बैंक पहुंचे तो देखा कि एटीएम सेंटर का सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त है तथा दरवाजा पर ताला लगा हुआ है। इस पर उन्हें शक हुआ और तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद जब एटीएम का शटर खोला गया तो देखा कि अपराधियों के द्वारा उसे गैस कटर से काटा गया है।

इस संबंध में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि एटीएम लॉक रहने के कारण पता नहीं चल पा रहा है कि पैसे की चोरी हुई या नहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गैस कटर का उपयोग कर एटीएम को काटा गया है। उससे स्पष्ट लग रहा है कि प्रोफेशनल चोर गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)